अगर आप रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं तो आपके लिए यह खबर है। केंद्र सरकार ने आम लोगों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी योजना लांच की है, जो आपके रिटायरमेंट के बाद बहुत काम आएगी। आप सिर्फ 210 रुपये हर महीने महीने निवेश करके 5 हजार रुपये तक पेंशन पा सकते हैं। इस योजना का नाम है अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) योजना।
8 साल पहले हुई थी योजना की शुरुआत
गौरतलब है कि अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015-16 में की गई थी. इसे नौकरपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय मुहैया आय मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चलाता है।
इस योजना के लिए ये है मापदंडॆॆ
बता दें कि 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, एक अक्टूबर, 2022 के बाद अटल पेंशन में केवल वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं, जो इनकम टैक्स नहीं देते हैं। योजना के तहत 60 साल की आयु पूरी होने के बाद योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है। अगर निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन राशि उसके जीवनसाथी यानी पत्नी को दी जाएगी।
हर महीने मिलेगी 5,000 की पेंशन
बता दें कि अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये महीने तक की पेंशन मिलेगी. अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।
चार्ट से समझेेंं निवेेश की राशि