Noida: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोटिस भेजकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी। इस प्रकरण में जेल भेजे गए पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। वहीं, हाईप्रोफाइल मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-49 से हटाकर कोतवाली सेक्टर-20 को सौंप दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की मांगी रिमांड
इंस्पेक्टर कैलाशनाथ मामले की जांच करेंगे। पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की ओर से शुक्रवार को कोतवाली सेक्टर-49 में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच आगे बढ़ाने व साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी देकर गिरफ्तार राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी है।
सेक्टर 49 थाना प्रभारी लाइन हाजिर
पुलिस पांचों आरोपियों की कॉल रिकार्ड खंगाल रही है। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि आरोपियों की एल्विश से बात होती थी या नहीं। वहीं, एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करने वाले सेक्टर-49 थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रेव पार्टी का इनपुट मिला अब तक पुलिस की जांच में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रेव पार्टी होने की बात सामने आई है। नोएडा में रेव पार्टी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रकरण में एल्विश यादव पर रेव पार्टी आयोजित कराने, पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों को बुलाने के आरोप लगे हैं।
साक्ष्यों को किया जा रहा एकत्रित
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मामले की जांच जारी है। सभी तरह के साक्ष्यों को एकत्र करने का काम चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।