Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बिल्डरों की मनमानी के कारण लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में बिल्डर द्वारा वेतन न देने से सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे सोसाइटी में कचरे का अंबार लग गया है।
2 महीने से बिल्डर ने नहीं दी सैलरी
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 में स्थित रक्षा एडेला सोसाइटी में बिल्डर द्वारा 2 महीने से सफाई कर्मचारियों की सैलरी नहीं दिया है। सैलरी न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारी ने हड़ताल शुरू कर दी है। जिससे सोसाइटी में गंदगी का लगा अंबार लग गया है। साफ-सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बता दें कि रक्षा एडेला सोसाइटी में 960 फ्लैट हैं, जिसमें लगभग 850 परिवार रहते हैं। सोसाइटी का साफ सफाई 30 कर्मचारी करते हैं। इनकी सैलरी बिल्डर के मेंटेनेंस विभाग द्वारा दी जाती है। लेकिन 2 महीने से बिल्डर ने सफाई कर्मियों की सैलरी नहीं दी है। जिसके चलते सफाई कर्मचारी काफी परेशान है
दीपावली पर भी नहीं पसीजा बिल्डर का दिल
बड़ी बात है कि दीपावली पर भी इन कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी गई। जिसकी वजह से दीपावली पर इनके घर पर दिए नहीं जले। बिना पैसे सफाईकर्मियों ने जैसे-तैसे तो त्योहार मनाया। इसके बावजूद बिल्डर का दिल नहीं पसीजा और वेतन नहीं दिया। 2 महीने बीत जाने के बाद अब सफाई कर्मचारियों का सब्र टूट गया है। अब सफाई कर्मचारियों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
सफाईकर्मियों का टूटा सब्र का बांध
सफाई कर्मचारियों का आरोप है बिल्डर काम तो करा लेता है लेकिन सैलरी के नाम पर आश्वासन देता रहता है। बिल्डर से परेशान होकर हाउसकीपर ने काम बंद कर धरने पर बैठे हैं। वहीं, सोसायटी के लोग भी अब परेशान होने लगे हैं। हालांकि सोसायटीवासी लगातार मेंटेनेंस डिपार्टमेंट पर सफाईकर्मियों को सैलरी देने के लिए दबाव बनाते रहते हैं। सफाई कर्मियों को सैलरी नहीं मिलने से सोसायटी वासी भी नाराज हैं। सोसाइटी वासियों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिल्डर को लोग समय से मेंटिनेंस देते हैं तो सफाईकर्मियों को सैलरी क्यों नहीं दी जाती। अगर इन लोगों को वेतन नहीं मिलेगा तो ये कैसे अपना परिवार चलाएंगे। इनकी वजह से हमारी सोसाइटी में साफ सफाई रहती है।