Noida: सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार से डेरा डाल रखा है। 100 करोड़ मुआवजा घोटाला मामले की जांच करने पहुंची एसआईटी ने अभी तक 250 से अधिक फाइलों को खंगाला है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी की टीम मुआवज़े की 1500 फाइलों को खंगालेगी।
अधिकारियों और कर्मचारियों से हो सकती है पूछताछ
SIT अध्यक्ष रेवन्यू बोर्ड चेयरमैन हेमत राव अपनी टीम के साथ नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में जांच कर रहे हैं। यहां मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी, ADG राजीव सब्बरवाल भी मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण की कई अफसरों कर्मचारियों से भी पूछताछ हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट की दिशा निर्देश पर एसआईटी जांच कर रही है। बता दें कि अफसरों और कर्मचारियों ने मिलकर 15 साल में 100 करोड़ का मुआवज़ा घोटाला किया है।
बता दें कि गेझा तिलपताबाद गांव में पुराने भूमि अधिग्रहण पर गैरकानूनी ढंग से 100 करोड़ रुपये से अधिक मुआवजा देने के मामले में सरकार ने राजस्व बोर्ड की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है। इस एसआईटी में तीन अफसर जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। सोमवार को एसईटी की टीम ने अथॉरिटी में डेरा डाल दिया है। अथॉरिटी के अफसर जांच टीम की ओर से मांगी गई तमाम जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण के कई अफसरों पर घोटाले में कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।