Noida: कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और कमी लाने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने यमुना एक्सप्रेस और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट तय कर दी है। आज से यह नियम लागू हो गया है। 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक दोनों एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहन 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने होंगे। यदि इससे तेज वाहन चलाने पर कार्रवाई होगी। नोएडा एलिवेटेड रोड पर भी स्पीड लिमिट घटाई गई है। कोहरे के चलते होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे से रोजाना गुजरते हैं 35 हजार वाहन
यमुना अथॉरिटी की ओर से स्पीड लिमिट से संबंधित जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं। प्राधिकरण की ओर से चेतावनी दी गई है कि स्पीड लिमिट पार करने वाले वालों का ऑटोमेटिकल चालान कट जाएगा। बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्ध नगर को आगरा से जोड़ता है। प्रतिदिन इस एक्सप्रेस वे पर तकरीबन 35 हजार वाहन गुजरते हैं। सप्ताह के अंत में एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दबाव काफी अधिक बढ़ जाता है। एक्सप्रेस वे पर सर्दियों के दौरान हादसे की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसकी वजह सर्दियों में पड़ने वाला कोहरा है। जिसकी वजह से एक्सप्रेस वे पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है।