Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों और गांवों में मरम्मत व रखरखाव के कार्यों को और तेज कर दिया है। इसके लिए प्राधिकरण ने 30 कार्यों के लिए लगभग 43 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। एक माह में टेंडर प्रक्रिया को पूरा काम कराने की तैयारी है।
7 करोड़ रुपये से रिपेयर होगी सेक्टर 10 व 12 में 24 मीटर रोड
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व गांवों में विकास व रखरखाव के कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देशों पर अमल करते हुए परियोजना विभाग 30 कार्यों के लिए 43 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक हिमांशु वर्मा ने बताया कि जिन 30 कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं, उनमें लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-10 व 12 की 24 मीटर रोड की री-सर्फेसिंग का कार्य होगा। इसके अलावा 1.42 करोड़ रुपये की लागत से लखनावली में सीसी रोड व नाली का कार्य, 1.18 करोड़ रुपये की लागत से घोड़ी-बछेड़ा में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों और और 60 मीटर चौड़े संपर्क मार्ग का अवशेष कार्य के लिए भी टेंडर जारी किया गया है।
130 मीटर रोड से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक की सड़क होगी दुरुस्त
हिमांशु वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130 मीटर रोड से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक 45 मीटर रोड का चौड़ीकरण और ड्रेन का निर्माण, सेक्टर चाई फोर स्थित एस/एसटी हॉस्टल में 02 वर्ष के लिए स्वीपिंग और क्लीनिंग के कार्य, सेक्टर म्यू टू स्थित 29.76 मीटर के फ्लैटों के रिपेयर के कार्य के लिए भी टेंडर जारी। कासना व सिरसा में 6 प्रतिशत आबादी के विद्युतीकरण का कार्य,सेक्टर जीटा से ओमीक्रॉन टू एवं 3 के जंक्शन तक 130 मीटर रोड का सौंदर्यीकरण व तीन वर्ष तक के लिए मेनटेनेंस के कार्य आदि के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार ने निर्धारित अवधि में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर इन कार्यों को प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।