ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर हर किसी के होश उड़ा दिये. एडिलेड में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 120 रन की नाबाद तूफानी शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना 5वां शतक पूरा किया और टी20 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. मैक्सवेल के 120 रन की नाबाद पारी में 12 चौके और 8 छक्के जड़ने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में ही चार विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. पारी के दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 200 से अधिक था. इस मैच में उन्होंने महज 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
109 मीटर का मारा गगनचुंबी छक्का
मैच में मैक्सवेल ने आड़े-तिरछे शॉट लगाए। इतना ही नहीं, उनका एक छक्का 109 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। जबकि मैक्सवेल ने एक छक्का स्विच हिट पर जड़ा। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मैक्सवेल आज ताबड़तोड़ शतकीय पारी को अंजाम देने इरादे से ही पिच पर उतरे थे। उनकी जबर्दस्त बल्लेबाजी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अपनी इस पारी से मैक्सवेल ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया.
मैक्सवेल ने 102 मैचों में ही जड़ा 5वां शतक
बता दें की ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2405 रन बनाए हैं. जबकि उनका औसत 30.83 और स्ट्राइक रेट 155.26 का है. वहीं, रोहित शर्मा ने अप्ना पांचवां शतक 151 मैचों में बनाए हैं. उनका औसत 31.79 और स्ट्राइक रेट 139.97 का है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खाते में 29 अर्धशतक भी जोड़े हैं. सबसे ज्यादा टी20 शतकों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं। जिन्होंने 60 मैचों में चार शतक जड़े हैं.