पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में हैं. जहां से बैठे-बैठे उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में उमर अयूब खान के नाम की घोषणा की और साथ ही मियां असलम को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुना है। जिसकी जानकारी नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर असद कैसर ने दी है। पीएम के नाम का ऐलान होने से पहले असद कैसर ने अदियाला जेल में कैद इमरान के साथ बैठक की थी।
8 फरवरी हो गए थे पाकिस्तान में चुनाव
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने 266 सदस्यीय असेंबली में 101 सीटें जीतीं, जिसमें से अधिकतर पीटीआई की ओर से समर्थित उम्मीदवार थे। अन्य पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 75 सीटें जीती और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 54 सीटों पर जीत हासिल की।
सरकार बनाने के लिए करना होगा गठबंधन
पाकिस्तान में हुए हालिया चुनाव में सबसे ज्यादा 101 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली हैं, लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करना जरूरी है। नियमों के मुताबिक कोई पार्टी ही सरकार बना सकती है, निर्दलीय विधायक मिलकर सरकार का गठन नहीं कर सकते हैं और एक से ज्यादा पार्टियां मिलकर भी सरकार बना सकती हैं। ऐसे में निर्दलीय विधायकों को सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी का हिस्सा बनना होगा।
नवाज शरीफ भी सरकार बनाने की रेस में शामिल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी सरकार बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के साथ गठबंधन सरकार बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ निर्दलीय विधायकों का साथ हासिल करना जरूरी होगा। वह कई दिनों से इसकी कोशिश में हाँथ-पांव मार रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है।
कौन हैं उमर अयूब खान
उमर अयूब खान पाकिस्तान के चर्चित अयूब खान परिवार से हैं। उमर अयूब का जन्म 26 जनवरी 1970 में हुआ था। इनके दादा जनरल मुहम्मद अयूब खान पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति थे और पिता गोहर अयूब खान ने नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में और विभिन्न मंत्री पदों पर कार्य किया। उमर अयूब ने अपनी शिक्षा पाकिस्तान और विदेशों दोनों में प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त की है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाकिस्तान में पूरी की और बाद में विदेश में हाई एजेकुशन प्राप्त किया। इसके बाद उमर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में शामिल हो गए।जिसकी स्थापना पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने की थी। जो बाद में देश के प्रधानमंत्री बने। पिछले कुछ सालों में उमर अयूब ने पीटीआई और सरकार के भीतर कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने आर्थिक मामले, ऊर्जा मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है।