कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्रा और रेलवे के बीच मैच खेला गया। जो कि मैच ड्रा होने के साथ खत्म हो गया। लेकिन इस मैच में आंध्रा टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वामशि कृष्णा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली। जिसमें उन्होंने लगातार 6 गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा करने के साथ खुद को भारतीय बल्लेबाजों की एक एलीट लिस्ट में शामिल कर लिया है। वामशि के बल्ले से इस मुकाबले में सिर्फ 64 गेंदों में 110 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली।
पूरी पारी में वामशि ने कुल 10 छक्कों की बरसात की
वामशि कृष्णा ने अपनी 110 रनों की पारी के दौरान कुल 10 छक्के और 9 चौके लगाए। जिसमें उन्होंने रेलवे टीम के लेग स्पिनर दमनदीप सिंह के ओवर में 6 छक्के लगाए। उस ओवर में वामशि ने पहला छक्का स्लॉग स्वीप शॉट खेलते हुए मारा, दूसरा सीधा सामने की तरफ लगाया, तीसरे छक्के को वामशि ने मिड विकेट की तरफ मारा। वहीं ओवर की चौथी गेंद जो लेग स्टंप की तरफ थी, उसे भी वामशि ने छक्के के लिए पहुंचा दिया, पांचवीं गेंद पर वामशि ने डीप स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेलते हुए सिक्स लगाया। जबकि ओवर की आखिरी गेंद को वामशि ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेलने के साथ छक्के के लिए पहुंचाया। हालांकि वामशि कृष्णा की इस धुआंधार पारी के बावजूद आंध्रा की टीम इस मुकाबले में 378 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इससे पहले रेलवे की तरफ से भी मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 865 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
शास्त्री ने रणजी, तो युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप में उड़ाया था गर्दा
एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने के साथ वामशि कृष्णा अब भारतीय क्रिकेट में एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले साल 1985 में रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे की तरफ से खेल रहे रवि शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। इसके ठीक 32 साल बाद युवराज सिंह ने ये कारनामा उस वक्त किया था जब वह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 सिक्स लगाए थे।
कौन हैं वामशि कृष्णा ?
25 दिसंबर 1991 को आंध्र प्रदेश के चिमाकुर्थी में वामशि कृष्णा का जन्म हुआ था। वह 11 फर्स्ट क्लास और चार लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं। 32 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब तक भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है।