Noida: बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए राजकीय आईटीआई दादरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 196 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इंटरव्यू के बाद 196 में से 89 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जिन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपा गया। नौकरी मिलने से युवाओं के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई।
7 कंपनियों ने अभ्यर्थियों का किया चयन
बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई एनटीपीसी दादरी दादरी ऊंचा अमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि आयोजित हुए रोजगार मेले में 7 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 196 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। जिसमें से 89 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन हुआ। रोजगार पाने वाले युवाओं ने सरकार और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की।
अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं
यहां पर कंपनियों द्वारा किसान भाइयों के सिलेक्ट बच्चों को ऑफर लेटर वितरित किए गये। जिला रोजगार अधिकारी मनीषा अत्रि, आईटीआई प्रिंसिपल विपिन पाठक, इसके अलावा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामवीर नगर मौजूद रहे। सभी ने नव-नियुक्ति अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।