भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों के मुद्दों को लेकर 18 दिसंबर 2023 से एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर 24 पर किसानों का धरना शुरू हुआ था जो लगभग 66 दिन चलकर के गौतम बुद्ध नगर डीएम और पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के बाद समिति के अध्यक्ष मान्य सुखबीर खलीफा ने धरने को 23 फरवरी को स्थगित किया। जिसमें एक हाई लेवल कमेटी बनी और आज उस कमेटी की आज पहली मीटिंग हुई।
जल्द मुआवजे की मुहिम को आगे बढ़ाने की होगी कोशिश
आज की मीटिंग एनटीपीसी के प्रभावित किसानों के समान मुआवजा बेरोजगार को लेकर थी जिसमें अधिकारियों ने कहा ”कि हम किसानों की तथ्यों से संतुष्ट हैं, और जितनी भी जल्दी हो सके किसानों को हम सामान रोजगार, मुआवजे की मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।”
बैठक में अधिकारी और किसान रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी दादरी और एनटीपीसी के डायरेक्टर एचआर डीके पटेल, रेड आईएनआर के न. एस. राव , ईडी एचआर सी कुमार, जीएम सीएसआर नीरज कपूर और उप जिलाधिकारी बलराम सिंह मौजूद रहे। वहीं किसानों की तरफ से सुखवीर खलीफा, जय जवान जय किसान संगठन से सुनील फौजी की एडवोकेट सचिन अवाना, अनूप राघव मास्टर, मनमिंदर भाटी, पंकज खारी, गोपाल शर्मा, सतीश राणा, विजय राणा समेत काफ़ी लोग मौजूद रहे।