यूपी के बहुचर्चित अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी यानी सीबीआई शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। वहीं सीबीआई द्वारा भेजे गए नोटिस के मामले में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान आया है। राजभर ने कहा ’कि सीबीआई की पूछताछ से अखिलेश यादव क्यों बच रहे हैं. सपा सरकार में हुए इस घोटाले में टेंपो भर-भर कर नोट इटावा जाता था। अब हिसाब क्यों नहीं दिया जा रहा। साथ ही कहा ’कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते ही जब विभाग उनके पास था तब यह घोटाला हुआ था। सीबीआई 2016 से इसकी जांच कर रही है। उनकी सरकार में ही इसकी जांच शुरू हुई थी। फिर अब क्यों बयानबाजी की जा रही है।
’जगदीश राय पर जनता खुद करेगी कार्रवाई’
वहीं ओमप्रकाश राजभर ने क्रॉस वोटिंग मामले में कहा ’कि जो अखिलेश यादव बीजेपी पर दबाव और पैकेट देकर सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा रहे हैं, वह अखिलेश खुद बताएं “कि उन्होंने सुभासपा विधायक जगदीश राय को कितना पैकेज दिया। राज्यसभा चुनाव में 2 करोड़ दिया या उनको सूखा जूता मारा या भिगोकर मारा। जिसके डर से जगदीश राय ने सपा के लिए क्रॉस वोटिंग की। हम उनपर कार्रवाई करेंगे। जिस जनता का वोट लेकर जगदीश राय विधायक बने वह जनता ही उनपर कार्रवाई करेगी।”
अखिलेश की ओर से CBI को भेजा गया जवाब
आपको बता दें कि खनन घोटाले में जांच के लिए सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नोटिस भेजा था। जिसमें सीबीआई ने उन्हें गवाह के तौर पर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया था। हालांकि अखिलेश ने दिल्ली में जांच में शामिल होने में असमर्थता जताई और कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वो शामिल हो सकते हैं। इस मामले में अखिलेश की ओर से जांच एजेंसी को जवाब भेजा गया है।
अखिलेश ने CBI के एक्शन पर उठाए सवाल
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने जवाब में सीबीआई के एक्शन पर सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने कहा ’कि इस मामले में 2019 में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन बीते 5 साल में इस मामले में कोई जानकारी नहीं मांगी गई। अब अचानक लोकसभा चुनाव से पहले सीबीआई ने नोटिस भेजा है।’ फिलहाल अखिलेश यादव ने जांच सहयोग करने की बात कही है।