Noida: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने शुक्रवार चेकिंग अभियान चलाया।
ट्रैफिक पुलिस ने रजनीगन्धा चौक सेक्टर-16, अट्टा चौक सेक्टर-18, सेक्टर-125, 126 में अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 15 वाहन टो किये गये, 16 वाहन सीज तथा 5511 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी।
वाहन चालकों को किया जागरूक
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर व जेवर टोल प्लाजा पर यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
कार्रवाई का विवरण
- बिना हेल्मेट – 3543
- बिना सीट बेल्ट – 110
- तीन सवारी – 82
- मोबाइल फोन का प्रयोग – 37
- नो-पार्किंग – 746
- विपरीत दिशा – 312
- ध्वनि प्रदुषण – 26
- वायु प्रदुषण – 23
- दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 78
- रेड लाईट उल्लंघन – 111
- बिना डीएल – 42
- अन्य – 401