Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने फर्जी वीजा और ऑन लाइन ठगी करने वाले गिरोह का भेंडाफोड़ किया है. इस दौरान एक चाईनीज SU YOUMING नागरिक और उसके सहयोगी के साथ ही एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 4 पासपोर्ट, 2 ड्राइविंग लाइसेन्स, 9 मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट कार्ड, 02 डेबिट कार्ड़ आदि बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए बदमाश शातिर किस्म के साइबर अपराधी है, जो कि भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कर भारतीय सिम कार्ड और अलग-अलग कंपनियों के फर्जी आईडी लेकर उन सिम कार्ड को एक्टिवेट कर मोबाइल पर आए हुए SMS/OTP आदि सूचनाओ को फिजी एप, जो कि एक चाईनीज एप है. उसके जरीए वाट्सऐप और अन्य कार्यों के लिए कंबोडिया देश में बैठे चीनी नागरिक को भेज देते थे. जिसके बाद वहां से भारत में मौजूद फेमस कम्पनियों का पसर्नल डाटा हैक कर भारत में रहने वाले लोगों के साथ साइबर फ्रोड कर ठगी करते है.
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनका नाम SU YOUMING, अनिल थापा और विनोद उर्फ अगस्तया भाटी है. आरोपियों के कब्जे से 4 पासपोर्ट, 2 ड्राइविंग लाइसेन्स, 9 मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट कार्ड, 2 डेबिट कार्ड़, 12 अन्य कार्ड, 2 आईडी कार्ड, 1 स्टाम्प मोहर, 11435 नेपाली करेन्सी, 2 डॉलर, 5 दिराम, 94710 भारतीय रुपये, 150 थाईलैण्ड करेन्सी, 5 युआन करेन्सी चाइना, 2100 कम्बोडियन करेन्सी, 3 चैक बुक, 02 मोबाइल चार्जर, 1 ईयर फोन, 1 डायरी, 1 पर्स, 531 सिम कार्ड, 1 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 1 एयर इण्डिया का टिकट, 1 शंघाई होंगे के साथ ही बोर्ड़िंग पास, 2 अदद बैग बरामद किया गया है.