Noida: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस अलर्ट पर है। जिले में किसी भी तरह की अनहोनी ना होने पाए, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सोमवार देर शाम से ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले। इसके अलावा जिले भर में संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
अधिसूचना जारी होने के बाद अलर्ट पर पुलिस
सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं। कमिश्नरेट के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संभ्रात नागरिकों और धर्मगुरुओं से संपर्क कर बातचीत की। इसके लिए बकायदा ड्रोन से भी मदद ली जा रही है, ताकि किसी तरह की समस्या किसी क्षेत्र में ने उतपन्न हो पाए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर बनाकर रखी गई है। इसके लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर नजर
क्षेत्रों में गश्ती के साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए अलग टीम का गठन कर इस पर नजर रखने को कहा गया है। अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट पाया गया तो एडमिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर में खास कर शाहबेरी, दादरी, बिलासपुर, जेवर, रबुपुरा, हल्दौनी समेत शहरी इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।