Greater Noida: नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया विश्विद्यालय में बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा शानदार होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में पत्रकारों के अलावा प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधि तथा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका “शब्द मधु-2024” का भी विमोचन किया गया। इस दौरान फूलों से होली खेली गई।
सांसद महेश शर्मा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, एमएलए जेवर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह,गलगोटिया विश्विद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत गलगोटिया विश्विद्यालय म्यूजिक क्लब के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना तथा सीएस ब्रांच की छात्रा खुशी गौड़ के होली पर आधारित क्लासिकल नृत्य से हुई। उसके बाद राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियत्री कविता तिवारी ने देशभक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सम्मान से ओतप्रोत जोशीली काव्य रचनाओं से कार्यक्रम में समां बाँध दिया।
नागरिक सेवा के क्षेत्र में 6 लोग सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा, स्वास्थ सेवा, नागरिक सेवा के क्षेत्र में 6 लोगों को समान्नित किया गया। जिनमे संतोष यादव (IAS), चेयरमैन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। उन्हें देश में एक्सप्रेस वे, हाइवे के निर्माण की दूरदर्शितापूर्ण रूपरेखा तैयार करने, उन्हें धरातल पर उतारने और समयबद्धता से कार्य पूरा करने के लिए आपके अद्भुत प्रयास, समर्पण, प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।