Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर की ओर से फरार बदमाशों को पड़कने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने आज यानि की 16 मार्च को लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरार और 25000 रूपये के इनामी बदमाश बिजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है.
रवि काना गैंग का सदस्य गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में रवि काना का गैंग संचालित है. रवि काना एक शातिर किस्म का अपराधी और स्क्रैप माफिया है. उसके गैंग में 11 लोग मौजूद हैं. जो कि लंबे समय से सरिया और स्क्रैप के व्यवसाय में सक्रिया है. इस गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं और फिर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं. उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे.
गैंग के सदस्यों की तलाश जारी
वहीं, पुलिस विभाग को भी लगातार लंबे समय से इस गैंग के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस टीम को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी. इस गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम तरूण छोंकर है. पुलिस के मुताबिक अब तक इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर , अनिल नागर , आजाद नागर, विकास नागर, विक्की ,अफसार , राशिद अली, प्रहलाद , महकी नागर,मधु नागर, अमन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल पुलिस अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है.