Noida: इस्लाम धर्म में जुमे का बड़ा ही विशेष महत्व है। रमजान के पाक महीने के जुमे की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा जुमा कहा जाता है। ऐसे में आज रमजान का आखिरी जुमा है। जिसे नोएडा में सकुशल संपन्न कराया गया।
चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर
दरअसल, नोएडा पुलिस आखिरी जुमे की नमाज को लेकर मुस्तैद नजर आई। इस दौरान नोएडा के निठारी और सेक्टर 8 में मस्जिदों के बाहर भारी संक्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। जुमे की आखिरी नमाज को अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे। जिनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया।
जानें क्या है मान्यता
बता दें कि, ऐसी मान्यता है कि जो लोग हज की यात्रा के लिए नहीं जा पाते अगर वे इस जुमे के दिन पूरी शिद्दत और एहतराम के साथ नमाज अदा करें तो उन्हें हज यात्रा करने के बराबर सवाब मिलता है। अलविदा जुमे को अरबी में जमात-उल-विदा के नाम से जाना जाता है।