Noida: बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेव पार्टी मामले में अब एल्विश यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने एल्विश के साथ ही 7 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की एक चार्जशीट भी दाखिल की है। पुलिस ने सूरजपुर कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 24 गवाहों के बयान दर्ज हैं।
एल्विश के खिलाफ चार्जशीट
जानकारी के मुताबिक, इस चार्जशीट बताया गया कि एल्विश यादव का सपेरों के साथ संपर्क था। इसको लेकर पुलिस ने कई सबूत भी जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि एल्विश न केवल सपेरों के साथ संपर्क में थे, बल्कि जहर की सप्लाई और खरीद में भी शामिल थे
यह है पूरा मामला
एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था. सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई. तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब इस मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. एल्विश के यूट्यूबर पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं.