आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। रायबरेली सीट पर भी आज ही मतदान हो रहा है। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी प्रत्याशी हैं।
सोमवार को राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली
सोमवार यानी कि मतदान के दिन राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही गांधी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र बछरावां का निरीक्षण भी किया।
राहुल गांधी ने किए हनुमान जी के दर्शन
इस दौरान सबसे पहले राहुल गांधी चुरुआ हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया और लोगों से मिले। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो भी काफी वायरल है, जहां एक बच्चा रो रहा है और राहुल गांधी उसे गोद में लेने की कोशिश करते हैं।
पहले भी राहुल गांधी जा चुके चुरुआ हनुमान मंदिर
आपको बतां दे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले भी चुरुआ हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा चुके हैं। वो रायबरेली के कई स्थानों पर कई बार गए हैं, जिसमें चुरुआ हनुमान मंदिर भी एक है।