ग्रेटर नोएडा के दादरी में लाइनमैन की करंट से झुलसकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाइनमैन को लाइन पर काम करते समय करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे को लेकर मृतक के परिजनों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है। मामले में मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल दादरी के रेलवे रोड सब्जी मंडी में शनिवार को एलटी लाइन में फाल्ट होने के चलते विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन पर काम कर रहे थे। तभी विद्युत पोल पर अचानक काम करते वक्त यूनुस नाम का लाइनमैन करंट से झुलसकर तारों पर ही लटक गया। अचानक से तारों में करंट आने से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल कर्मचारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत उसे घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद से ही परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। दादरी के नई आबादी का रहने वाला यूनुस विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन था। परिवार वालों का आरोप है कि लाइन ठीक करने के लिए बिजली को बंद कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी काम करते वक्त कैसे लाइन में करंट आया?