उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मौसम विभाग की मानें, तो साउथ वेस्ट मॉनसून छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों में पहुंच सकता है। फिलहाल मॉनसून महाराष्ट्र और गुजरात में दस्तक दे चुका है और अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है, जब तक पूरे देश को कवर नहीं कर लेता, तब तक कमजोर नहीं पड़ेगा।
दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल मानसून आने की कोई संभावना मौजूदा समय में नहीं है। दिल्ली में मॉनसून संभवत 29 जून को दस्तक देगा, उससे पहले राजधानी में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। दिल्ली में मौसम विभाग ने आज और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दिल्ली में धूल भरी आंधी के साथ हल्की प्री-मॉनसून बारिश होने की संभावना है।
यूपी में भी गर्मी का रेड अलर्ट
गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश में भी बुरा हाल है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार 17 जून को पूरे प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर प्रचंड लू व तपन का प्रकोप बना रहेगा, रात भी गरम होगी। साथ ही 18 और 19 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहेगा। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरय्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भीषण लू चलने के आसार हैं।