ग्रेटर नोएडा के सेंटहुड कान्वेंट स्कूल दादरी में तीन दिनों के योग शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। सेवा भारती नगर दादरी और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया आयोजन। योग शिविर का आयोजन 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के निमित्त किया गया। इस दौरान पतंजलि विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी रावल द्वारा प्राणायाम और मेडिटेशन से अनेकों रोगों को दूर करने के अभ्यास कराए गए।
जिला प्रभारी ने योग की अनिवार्यता पर बल दिया
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी अनिल भाटिया ने अपने जीवन में योग की अनिवार्यता पर बल दिया। गायत्री परिवार के मुक्तिनाथ मिश्रा ने योग के साथ यज्ञ के सूक्ष्म लाभ बताये। वहीं स्वर्णकार समाज के नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए युवाओं को आकर सर्वप्रथम पहल करनी होगी। डॉक्टर की लाइन में लगने से बेहतर अपने शरीर को योग के प्रति ले जाएं, ताकि स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
शिविर में मौजूद रहे योग प्रेमी
आज पहले दिन के योग शिविर में संदीप शर्मा ,सोनू सिंघल, ओमकार नागर, मनोज गर्ग, त्रिलोक चंद, संदीप गर्ग, अनिल वर्मा, ज्ञानचंद रावल, संभव भाटिया बृजेश कुमार, चेतन गर्ग, अमित जैन, आदि महिला शक्ति सहित सैकड़ो योग प्रेमी मौजूद रहे।