ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कासना रोड पर लगी ग्रीन बेल्ट जगत फार्म साइड में, पानी न लगने के कारण सारी घास और पेड़ पौधे सूख रहे हैं। साथ ही ग्रीन बेल्ट में गंदगी जगह-जगह बहुत ज्यादा पड़ी हुई है। जिसको लेकर हरेन्द्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, उद्यान विभाग को इसकी जानकारी दी।
ग्रीन बेल्ट में नहीं लग रहा पानी
ग्रीन बेल्ट या हरित पट्टी, ऐसा क्षेत्र होता है जहां किसी भी प्रकार का निर्माण वर्जित होता है और केवल वन, क्षुप या अन्य वनस्पतियों को उगने दिया जाता है। अक्सर ये एरिया नगरीय क्षेत्रों में बनाया जाता है ताकि वायु शुद्धि में सहायता हो, प्राणियों व पक्षियों को आश्रय मिले और नागरिकों को मनोविनोद के लिए एक प्राकृतिक स्थान मिले।
लेकिन ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म साइड बने ग्रीन बेल्ट में पानी ने लगने से वहां की घास, पेड़-पौधे सूख रहे हैं। सिर्फ ये ही नहीं, बल्कि जगह को गंदगी ने अपना बसेरा बना लिया है। निवासियों की शिकायत है कि प्राधिकरण के पास अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ही कोई कदम यहां उठाया जाता है और अगर कुछ काम होता है, तो जो शिकायत दर्ज होती है, सिर्फ उसपर ही ध्यान दिया जाता है। जिससे ग्रीन बेल्ट का खूबसूरती छिन गई है।
सारा कचरा जमा होता है ग्रीन बेल्ट में
दर्ज शिकायत में बताया गया कि ग्रीन बेल्ट में ना तो ठेकेदार द्वारा पानी लगाया जाता है और ना ही साफ सफाई की जाती है। ग्रीन बेल्ट के साथ लगे ठेली वालों ने सारा कचरा ग्रीन बेल्ट में डाला हुआ है। यहां पर सीवर या वाटर ड्रेन का पानी भी ओवरफ्लो कर रहा है, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा बदबू आती रहती है। हरेंद्र भाटी ने बताया की हमारे द्वारा जहां की शिकायत बताई जाती है, सिर्फ वही कार्य किया जाता है। बिना शिकायत के अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंगती। उन्होंने इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।