Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी में विकास के दावे की पोल खुल गई। लखनऊ में सड़क धंसने का लाइव वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत रही सड़क धंसते समय कोई वाहन उस जगह पर नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।
पावर हाउस रोड पर सड़क धंसने का लाइव वीडियो
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विकास नगर में एक बार फिर पावर हाउस रोड पर 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इसी रोड पर इससे पहले तीन जगह बड़ा गड्ढा हो चुका है। पिडब्लूडी नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कई बार सड़क धसने के बावजूद अभी तक जिम्मेदार पता नहीं लगा सके हैं। चालू रोड होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। पिछले साल जब इसी रोड पर सड़क धंसी थी एक कार उसी गड्ढे में फंस गई थी। वहीं, नगर निगम का कहना है युद्ध स्तर पर काम करके जल्द गड्ढे को जल्द भरा जाएगा। पूरे रास्ते को बैरिकेड करके रोक दिया गया है।
लगातार बारिश से नदियों का बढ़ा जल स्तर
बाता दें कि लखनऊ में बारिश की वजह से नदियों का भी जलस्तर बढ़ा गया है। ऐसे में सड़क के नीचे रिसाव होने लगा है सही सामग्री का इस्तेमाल न होने की वजह से सड़कें धंस रही हैं और आज ये मंजर लखनऊ में देखने को मिला, जहां आवागमन के दौरान ही सड़क धंस गई।