Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ला रेजिडेंशियल सोसायटी में करोड़ों रुपए का फ्लैट लेने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अपने खून-पसीने की कमाई से इस सोसाइटी में फ्लैट खरीदार परेशानी के साथ रह रहे हैं। बार-बार बिल्डर से मूलभूत सुविधाओं को उपल्बध कराने की मांग करते आ रहे हैं। बिल्डर की लापवरी से तंग आकर सोसाइटी के लोगों के सब्र का बंध टूट गया और विरोध-प्रदर्शन पर उतर आए हैं। सोसाइट के लोग एकजुट होकर रविवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मेंटेनेंस ऑफिस का किया घेराव
ला रेजिडेंशियल सोसायटी का कहना है कि बिल्डर फ्लैट देते समय वादा किया था कि मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। लेकिन आज भी बिजली-पानी के लिए भी निवासी तरस रहे हैं। कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सोसाइटी के लोगों ने मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव करते हुए जिला प्रशासन से लापरवाह बिल्डर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है।