इस समय संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस मॉनसून सत्र में पिछले दो दिनों से बजट की जोरदार चर्चा हो रही थी. जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी के सांसद बजट को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हैं. इसी कड़ी में सपा की कैराना से सबसे युवा सांसद इकरा चौधरी को भी बोलने का मौका मिला. संसद में अपने भाषण के दौरान इकरा चौधरी ने अपने क्षेत्र को लेकर कुछ ऐसी मांगें रख दी हैं. जिनकी अब हर ओर चर्चा हो रहा है.
पानीपत, कैराना और मेरठ रेल मार्ग का उठाया मुद्दा
इकरा चौधरी ने सबसे पहले कहा कि उनके क्षेत्र यानी कैराना में रेलवे मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं. जिनका पूरा कराया जाना आम जनता की सुविधा के लिए बहुत आवश्यक है. सबसे पहले पानीपत, कैराना और मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है.
वैष्णों देवी के लिए सीधी ट्रेन की मांग
इसके बाद इकरा चौधरी ने क्षेत्र और आम लोगों से जुड़ा एक और मुद्दा उठाया. इकरा ने आगे कहा कि हरियाणा और यूपी को जोड़ने के अलावा शामली से प्रयागराज तक, शामली से वैष्णो देवी तक नई ट्रेनों को चलाना बहुत जरूरी है. इसकी मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं. प्रयागराज में हाई कोर्ट के होने और वैष्णो देवी में हिंदुओं के अहम तीर्थ स्थल होने की वजह से यहां से सीधी कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है.
दो रेलवे पुलों के निर्माण की रखी मांग
इकरा चौधरी अपनी दो मांगें संसद के सामने रखने के बाद भी नहीं रुकीं. इसके बाद इकरा चौधरी ने दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर स्थित जंधेरी फाटक व रामपुर फाटक पर रेलवे पुलों का निर्माण काफी समय से लटका है. इन दोनों का निर्माण कराए जाना बहुत जरूरी है. इसकी भी मांग लंबे समय से हो रही है.