नोएडा में बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई है. मगर इस बारिश ने प्राधिकरण के सभी दावों को जहां एक ओर पोल खोलकर रख दी है. तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. झमाझम बारिश को कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिससे शहर में जगह-जगह भीषण जाम लगने की स्थिति पैदा हो गई है.
झमाझम बारिश के बाद जाम से लोग हुए हलकान
झमाझम बारिश होने के कारण कई जगह भीषण जाम लग गया है. जाम लगाने के कारण लोगों को अपने ऑफिस और घर जाने में परेशानी हो रही है. वहीं नोएडा के महामाया से चिल्ला बॉर्डर , कालन्दी कुंज से नोएडा सेक्टर 37 जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम लग गया है जिससे वाहन सवार सड़कों पर रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. जाम लगने से सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए हैं. ये जाम 1 घंटे से ज़्यादा समय से लगा हुआ है. जिसे खुलवाने के लिए नोएडा ट्रैफ़िक विभाग काफी प्रयास कर रहा है. दरअसल बारिश होने के कारण वाहनों की रफ़्तार थम गई है. जिसके कारण जगह-जगह जाम लग रहा है.