Ghaziabad: रक्षा बंधन से पहले दिल्ली एनसीआर के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारत की पहली रीजनल रेल नमो भारत रैपिड ट्रेन से अब दिल्ली एनसीआर से मेरठ दक्षिण तक यात्रा की जा सकेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने बताया कि मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन रविवार को 2 बजे से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। रविवार को 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो जाएगा। जिससे अब बाद मेरठ से दिल्ली का सफर सिर्फ 25 मिनट में तय होगा।
पहले 34 किमी ट्रैक पर चल रही थी रैपिड ट्रेन
मोदीनगर के बाद अब इस 8 किलोमीटर सेक्शन के और जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है। जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं। अभी तक देश की पहली नमो भारत रीजनल ट्रेन साहिबाबाद से मोदीनगर तक कुल 34 किलोमीटर के ट्रैक पर दौड़ रही है. अब इसमें 8 किमी और बढ़ गया है।
82 किमी सफर सिर्फ 25 मिनट में
बता दें कि मेरठ से दिल्ली तक की दूरी 82 किमी है। अभी तक दिल्ली जाने के लिए लोगों को घंटों जाम में जूझकर जाना पड़ता था। लेकिन अब मेरठ से दिल्ली का सफर तय करने में समय भी बचेगा। मात्र 25 मिनट में गाजियाबाद तक की दूरी तय हो जाएगी। बता दें कि नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किमी. के खंड में संचालित है। इस सेक्शन में कुल आठ स्टेशन हैं, जिनमें साहिबाबाद समेत गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ हैं।