Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। जहां पर सांसद महेश शर्मा और जेवर विधायक ने सीएम योगी का स्वागत किया। सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट का जायजा लेने के बाद इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर पहुंच गए हैं। जहां पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो मार्ट आयोजन का हिस्सा रहेंगे।
जेवर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ CM योगी का हेलीकॉप्टर
मंगलवार की दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर लैंड हुआ है। योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही सभी विधायक और सांसद भी मौके पर मौजूद हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
सीएम योगी ने लिया जेवर एयरपोर्ट का जायदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का जायजा लिया और तमाम विकास के कामों को करीब से देखा। इसी के साथ ही उन्होंने अधिकारियों संग मीटिंग की। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों से काम को लेकर पूछताछ भी की। आपको बता दें, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ कार्यक्रम का आयोजन से पहले एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। जहां पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो मार्ट आयोजन का हिस्सा रहेंगे। ग्रेटर नोएडा में 11 सितम्बर को ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। जोकि तीन दिन चलेगा। आपको बता दें, सेमीकॉन इंडिया 2024 की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आयोजन में 4 लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। करीब 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस व्यवस्था में लगे हैं। इंटरनेशनल इवेंट को देखते हुए पुलिस की तरफ से इंग्लिश स्पीकिंग कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है। साथ ही पुलिस सुरक्षा का निरीक्षण भी कर रही है।