भारत की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही रेलवे ने भुज-अहमदाबा द वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया था. पीएम मोदी ने पहली नमो भारत रैपिड रेल के अलावा एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है. इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे, आगरा कैंटबनारस, दुर्ग-विशाखापट्टनम, पुणे-हुबली रूट शामिल किए गए हैं. इसके अलावा 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन भी आज वाराणसी से दिल्ली के बीच शुरू हो गई है.
भारत की पहली नमो भारत रैपिड रेल
वंदे मेट्रो यानी नमो भारत रैपिड रेल को अहमदाबाद और भुज के बीच ऑपरेट किया जाना है. ये ट्रेन 360 किलोमीटर की दूरी को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 5 घंटे और 45 मिनट में पूरा करेगी. ट्रेन कुल 9 स्टेशनों पर रुकेगी. ये ट्रेन भुज से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाएगी.
19 सितंबर 2024 से कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस
कोल्हापुर-वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20673 19 सितंबर से हफ्ते में 3 दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. ये ट्रेन कोल्हापुर से सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और उसी दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंच जाएगी. ट्रेन संख्या 20674 पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से हफ्ते में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. ट्रेन दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर पुणे स्टेशन से चलकर इसी दिन शाम 7 बजकर 40 मिनट पर कोल्हापुर पहुंच जाएगी. ट्रेन में कुल 8 वंदे भारत कोच हैं. मिराज, सांगली, किर्लोस्करवाड़ी, कराड और सतारा स्टेशनों पर ये ट्रेन रुकेगी.
पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस
पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20670 भी 19 सितंबर से सप्ताह में 3 दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी. ये ट्रेन पुणे से 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:45 बजे हुबली पहुंचेगी. वहीं 18 सितंबर से ट्रेन नंबर 20669 हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। यह हुबली से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13:30 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सतारा, सांगली, मिराज, बेला गवी और धारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में 8 वंदे भारत कोच मौजूद हैं.
नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
19 सितंबर से ट्रेन नंबर 20101 नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर चलेगी. यह नागपुर से 5 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. 19 सितंबर को ही ट्रेन नंबर 20102 सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर संचालित की जाएगी. यह सिकंदराबाद से 1 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:20 बजे नागपुर पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम और काजीपेट स्टेशन पर रुकेगी.
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाई गई 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी को जोड़ेगी. यह नई ट्रेन इन शहरों के बीच मौजूदा सेवाओं में से एक की जगह लेगी. नारंगी और ब्राउन रंग की यह अत्याधुनिक ट्रेन नियमित यात्रियों, प्रोफेशनल्स और छात्रों की जरूरतों को पूरा करते हुए रेल यात्रा के लिए नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी.