नोएडा की तमाम सोसाइटियों से लगातार मेंटनेंस टीम की लापरवाही और सुरक्षा के खोखले वादों के खिलाफ प्रदर्शन होता रहता है। निवासी पूरा मेंटनेंस भरने के बाद भी सोसाइटी में तमाम परेशानियों का सामना करते हैं। जिसके खिलाफ प्रदर्शन करना निवासियों की मजबूरी बन जाती है। ऐसा ही ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी से सामने आया है। जहां पर स्ट्रीट डॉग्स से परेशान होकर महिला निवासियों ने प्रदर्शन किया।
स्ट्रीट डॉग्स से परेशान होकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचशील हाइनिश सोसाइटी की महिला निवासियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में उन्होंने जोर-जोर से मेंटेनेंस टीम और बिल्डर के खिलाफ नारे लगाएं। सोसाइटी की महिलाओं ने ये प्रदर्शन स्ट्रीट डॉग्स से परेशान होकर किया है। महिलाओं का गुस्सा सोसाइटी में सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाली टीम के खिलाफ था। जोकि सही से सोसाइटी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे आवारा कुत्तों ने सोसाइटी को अपना घर बना लिया है।
पुलिस ने महिलाओं को समझा कर किया वापस
महिलाओं द्वारा किए जा रहे इस प्रदर्शन की खबर जब पुलिस को हुई, तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पहले पुलिस ने सोसाइटी की महिलाओं की दिक्कत को धैर्य के साथ सुना और फिर उन्हें समझाया और वापस भेजा। मौजूदा समय में सोसाइटी में नियम उल्लंघन या कानून व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।
10 लोगों को आवारा कुत्तों ने बनाया शिकार
पंचशील हाइनिश सोसाइटी की महिलाओं का गुस्सा आसमान पर होने का मुख्य कारण आवारा कुत्तों द्वारा निवासियों पर हमला है। बीते करीब एक हफ्तें में सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने 10 लोगों पर हमला किया है। जिसपर सोसाइटी के लोगों ने शिकायत की। लेकिन जब ये मामले नहीं रुके और मेंटनेंस टीम की तरफ से कोई सख्त रुख नहीं लिया गया। तब सोसाइटी की महिलाओं ने आवारा कुत्तों से सुरक्षा के लिए मोर्चा निकाला है। आपको बता दें, नोएडा समेत ग्रेटर नोएडा की तमाम सोसाइटी में आवारा कुत्तों के हमले की कई गंभीर घटनाएं सामने आ चुकी है। सोसाइटी के लोगों द्वारा शिकायत के बाद भी इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ है।