Noida: थाना सेक्टर 39 पुलिस और बदमाश के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई और घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच कर अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाश कई मामलों में वांछित चल रहा था।
पुलिस ने रोका तो बाइक लेकर भागने लगा बदमाश
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि देर रात में थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर सेक्टर-42 के सामने कट पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। तभी सदरपुर चौकी के सामने सेक्टर 42 की तरफ एक बाइक सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जो पुलिस की चेकिंग देखकर बाईक को मोड़कर बाई तरफ सेक्टर-42 के जंगल के रास्ते से बाइक को भागने लगा।
भागते हुए बदमाश की बाइक फिसल कर गिरी
पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने पर बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया तो कच्चा रास्ता होने के कारण बाइक फिसल गई। जिस पर संदिग्ध व्यक्ति पैदल ही पुलिस पर फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर करने पर संदिग्ध व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने दबोचा लिया। घायल ने पूछताछ में अपना नाम नाम आमिर (26) पुत्र शाहबुद्दीन निवासी गली नं0 32 खजूर कॉलोनी बताया।
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 7 केस दर्ज
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आमिर के विरूद्ध पूर्व से थाना सेक्टर-39 नोएडा पर चोरी और गैंगस्टर के 7 केस दर्ज हैं। बदमाश द्वारा अपने साथी शौकत व मनोज के साथ मिलकर थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की कई घटनाओं का इकबाल किया है।बदमाश के कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस .315 बोर और 22,000 रूपये, बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल सेक्टर-39 नोएडा भर्ती कराया गया है। उच्चाधिकारी व फील्ड यूनिट की टीम मौके पर मौजूद है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।