उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों लगातार चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। इस दौरान वो जमकर विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं, गुरुवार को यहां आखिरी चुनाव प्रचार का दिन है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी 3 अक्टूबर यानी गुरुवार को शाहबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां सीएम योगी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी ‘खटाखट-खटाखट’ कहने आते थे, आज वो मैदान छोड़कर पहले ही ‘सफा-चट’ हो चुके हैं।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो संविधान समाप्त कर देगी, आरक्षण समाप्त कर देंगे। उन्होंने जनता से झूठ बोला था’।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘उन्होंने कहा था कि हम चुनाव के बाद हर गरीब एक लाख रुपये खटाखट-खटाखट देंगे, लेकिन जो राहुल गांधी खटाखट लेकर आते थे वो पहले ही मैदान छोड़कर सफाचट हो गए हैं। कहा कि, समाज को जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, मजहब के नाम पर बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है जिससे देश को कमजोर किया जा सके’।
हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी की बड़ी बात
सीएम योगी ने इस दौरान कांवड यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब साल 2017 में यहां पर भाजपा की सरकार नहीं थी, तब घटें और शंख तक बजाने में परेशानी होती थी। लेकिन उत्तर प्रदेश कांवड यात्रा धूमधाम से निकलेगी।
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 के पहले जब तक भाजपा की सरकार नहीं थी तब कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी। जिनको कांवड़ यात्रा से परेशानी होती है वो अपने घरों में रहें, लेकिन कोई कांवड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न करेगा, तो उस पर कार्रवाई करेंगे। जिनको घंटे और शंख से परेशानी होती है, वो अपने कान बंद कर लें। कांवड़ यात्रा में डीजे भी बजेगा, घंटा-घड़ियाल भी बजेगा. और धूमधाम से यूपी में कांवड़ यात्रा निकलेगी।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होंगे चुनाव
आपको बता दें, हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। 3 अक्टूबर चुनाव प्रचार के लिए आखिरी दिन था। अब 5 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव होंगे। साथ ही 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मौजूदा स्थिती को देखकर कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर की बात की जा रही है, लेकिन असली रिजल्ट 8 को पता चलेगा।