YouTube ने अपने Shorts फीचर में नए अपडेट की घोषणा कर दी है. 15 अक्टूबर से यूट्यूब Shorts के लिए वीडियो लिमिट को एक मिनट से बढ़ाकर 3 मिनट करने जा रहा है. यूट्यूब का ये नया अपडेट उन शॉर्ट्स पर लागू होगा, जो स्क्वायर या टॉलर अस्पेक्ट रेशियो में बनाए जाएंगे. इसके अलावा ये अपडेट 15 अक्टूबर से पहले शूट किए गए वीडियो पर बिल्कुल भी लागू नहीं होगा. इस बदलाव से क्रिएटर्स को अपनी रचनात्मकता को और अधिक विस्तार से प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. यूट्यूब की लंबी शॉर्ट्स के माध्यम से क्रिएटर्स अपने दर्शकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे और अपनी कहानियों को अधिक प्रभावी ढंग से साझा कर सकेंगे.
शॉर्ट्स के फीड में कमेंट्स का प्रीव्यू भी दिया जाएगा
वीडियो लिमिट बढ़ाने के अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स के फीड में कमेंट्स का प्रीव्यू भी पेश करेगा. कंपनी यूट्यूब के विभिन्न क्लिप्स को Shorts कैमरा के माध्यम से खींचकर रीमिक्स क्लिप्स बनाने की अनुमति देने पर तेजी से काम कर रही है. यह फीचर पहली बार 2024 की शुरुआत में जारी किया गया था. जिससे उपयोगकर्ता ऑडियो को स्ट्रिप कर सकते हैं, वीडियो को बैकग्राउंड के रूप में भी उपयोग कर सकेंगें. इसे अपने Shorts में उपयोग करने के लिए कट भी किया जा सकेगा. इसके साथ ही यूजर इसे अपनी क्रिएशन के साथ साइड-बाय-साइड भी रख सकते हैं.
शॉर्ट्स में मिलेगा ये नया टूल
यूट्यूब ने एक नया टूल भी पेश किया है. जो उपयोगकर्ताओं को कम Shorts दिखाने की अनुमति भी देगा. जिसे वे ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट मेनू के माध्यम से आसानी से एक्सेस कर सकेंगे. आपको बता दें कि यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाने वाले लोग काफी दिनों से इसकी टाइम ड्यूरेशन के बढ़ने का इंतजार में थे. अब आखिरकार यूट्यूब ने लोगों को एक नया तोहफा दे दिया है.