दिवाली आते ही एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने जहर घोलना शुरू कर दिया है. जिसके बाद UPPCB ने तुरंत एक्शन लेते हिए नोएडा में ग्रैप लागू कर दिया है. जिसकी जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने दी. इसके साथ ही UPPCB ने तीन टीमों का भी गठन किया है. ये टीमें जांच और कार्यवाही के लिए गठित की गई हैं.
नोएडा का AQI 150 से ऊपर
आपको बता दें कि फिलहाल नोएडा का AQI 150 से ऊपर बताया जा रहा है. वहीं 200 के पार जाने पर ग्रैप 1 और 300 के ऊपर जाने पर ग्रैप2 लागू किया जाता है. इसके साथ ही 400 के ऊपर स्थित गंभीर मानी जाती है. ग्रैप के पहले चरण में खासतौर पर ऐसे उपाय किए जाते हैं, जो सर्दी के मौसम में प्रदूषण रोकने में कारगर हों. इनमें निर्माण स्थलों पर धूल खत्म करने के लिए पानी का छिड़काव, सड़कों की नियमित सफाई, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों की सख्त जांच, बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ ही उद्योग, बिजली संयंत्रों और ईंट-भट्टा, हॉट मिक्स प्लांट से उत्सर्जन को नियंत्रित करना शामिल है. दिल्ली सरकार एक जनवरी तक पटाखे जलाने, रखने और बनाने पर पहले ही रोक लगा चुकी है.
नियमों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई
इसके अलावा, पूर्वी और पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे से दिल्ली के लिए ट्रक यातायात के डायवर्जन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश लागू होंगे. थर्मल पावर प्लांट में उत्सर्जन मानदंड लागू किए जाएंगे. औद्योगिक और गैर विकास के क्षेत्र में औद्योगिक कचरे का प्रतिदिन उठाना होगा. नियमों को नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.