Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और नोएडा की तमाम समस्याओं के लिए प्राधिकरण के खिलाफ कई बार सोसाइटी के लोगों की तरफ से कई शिकायतें सुनने को मिलती हैं। लेकिन Now Noida आज आपको ग्रेटर नोएडा के एक पॉश इलाके में सड़क के किनारे खुले पड़े एक सीवर होल के बारे में जानकारी दे रहा है, जिसको लेकर लगातार प्राधिकरण में शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन प्राधिकरण की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पॉश इलाके में खुला पड़ा सीवर होल
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 4 न्यू हैबतपुर में एक सीवर होल खुले रहने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता अतुल यादव ने द्वारा संज्ञान में लाई गई है। ये सीवर होल काफी समय से खुला हुआ है, समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा बताया गया है कि ये काफी समय से खुला हुआ है। प्राधिकरण को इसके बारे में अवगत कराने के लिए तमाम लेटर लिखे गए हैं, लेकिन कोई एक्शन नहीं हो रही है।
8 फीट गहरा है सीवर होल
समाजवादी पार्टी के नेता अतुल यादव ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं हो रहा है। ये होल करीब 8 फीट से ज्यादा गहरा है। अगर समय रहते इसे बंद नहीं किया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है। अगर कोई बच्चा इसमें गिर जाता है, तो बचना मुश्किल होगा। उन्होंने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कई बार चक्कर लगाए है। कोई अधिकारी नहीं सुनता है। आए दिन घटना घटती है। उन्होंने कहा कि एसएम रोज़ आकर निरीक्षण करने का झूठा आश्वाशन देते है।
वीडियो बनाकर सच्चाई रखी सामने
इस सीवर होल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता अतुल यादव सीवर होल में एक बड़ा डंडा डालकर गहराई का अंदाजा लगाने की कोशिश करते हैं। फिर कहते हैं कि ये गहराई करीब 8 फीट है। बच्चा गिरा तो बच नहीं सकेगा। इसी के साथ वो ये भी दिखाते हैं कि ये पॉश इलाका है, स्मार्ट सिटी कहा जाता है, फिर भी प्राधिकरण एक्शन नहीं ले रहा है।