Greater Noida: सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर चल रहे आंदोलन के चौथे दिन तीनों प्राधिकरणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिलाधिकारी और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में किसानों की मांगों को नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा के सीओ, सुनील कुमार सिंह, डीआईजी बबलू कुमार, डीएम ने किसानों के मांगों को गंभीरता से सुना और अच्छे संकेत मिले हैं।
इन किसान नेताओं के साथ हुई बैठक
अधिकारियों ने हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनकि करने के संबंध में सहमति जाहिर करते हुए कहा कि शासन के स्तर पर बातचीत कर जल्दी ही बताया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में किसान सभा के डॉक्टर रुपेश वर्मा, किसान परिषद के सुखबीर खलीफा, जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी, किसान संघर्ष समिति के बृजेश भाटी, कृषक शक्ति से जितेंद्र भाटी एवं एनटीपीसी के किसानों के प्रतिनिधि अनूप राघव शामिल रहे।
अधिकारियों ने सकारात्मक निर्णय देने की बात कही
बैठक के बाद धरनारत किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि आज चौथे दिन अधिकारी गंभीर दिखे हैं, वार्ता सकारात्मक रही है। जिस मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट पर आए हैं, उस पर जल्दी ही अधिकारियों ने सकारात्मक निर्णय देने की बात कही है। किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि आज धरने की गंभीरता को लगातार बढ़ते देख अधिकारी चिंतित दिखे हैं। हमारा संकल्प है कि जब तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होगी तब तक कलेक्ट्रेट पर जमे रहेंगे। अधिकारियों ने जरा भी हीलाहवाली की तो कलेक्ट्रेट को पूरी तरह जाम कर दिया जाएगा।
रोजगार मेला लगाकर किसानों को रोजगार दिलाने का मिला आश्वसन
एनटीपीसी के किसानों के प्रतिनिधि अनूप राघव ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों ने रोजगार मेला लगाकर एनटीपीसी के अधिग्रहण प्रभावित किसानों को रोजगार दिलवाने की बात कही है। सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून पर कमेटी को अपने रिपोर्ट देनी है। इसके अलावा सर्किल रेट के रिवीजन पर जिलाधिकारी ने कहा है कि 31 अक्टूबर तक रेट रिवीजन होने की पूरी संभावना है। बृजेश भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि हर के किसानों के मुद्दे पर आर पार की लड़ाई है, जब तक मुद्दा हल नहीं होता आंदोलन लगातार जारी रहेगा। धरनारत समस्त किसानों ने निर्णय किया है कि जब तक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होगी तब तक धरना लगातार जारी रहेगा।
धरने में ये रहे मौजूद
धरने की अध्यक्षता गोपाल शर्मा ने की और संचालन उदल आर्य एवं जगबीर नंबरदार ने किया। निरंकार प्रधान, निशांत रावल, सुधीर रावल, भोजराज रावल, शांति देवी, गीता देवी, हृदय शर्मा, अजब सिंह भाटी, सचिन एडवोकेट, वीरेंद्र, राघव, मुकेश राणा, जितेंद्र राणा, करण, राघव, पंकज, खारी नितिन राणा सतबीर यादव, गबरी यादव ओम दत्त पंडित जी, भीम सिंह, अजय पाल भाटी, सुंदर प्रधान पप्पू ठेकेदार, मनोज प्रधान, मनवीर खानपुर, सूल यादव, बुधपाल यादव समेत सैकड़ों महिला और पुरुष धरने में मौजूद रहे।