मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है. इसके तहत यूपी पुलिस के जवानों के वर्दी भत्ते में 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है. जिस पर 58 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. जिसका निर्वहन सरकार द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा आवास भत्ते में भी 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. जिसका फायदा यूपी के करीब 3 लाख पुलिसकर्मियों को मिलेगा. साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी बजट में 10 करोड़ की अतिरिक्त राशि बढ़ाने की बात कही गई है. ये घोषणाएं सीएम योगी ने लखनऊ पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश भर में शहीद हुए 214 जवानों को श्रद्धांजलि दी. जिनमें यूपी पुलिस के भी 2 पुलिसकर्मी शामिल हैं. साथ ही शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.
पुलिसकर्मियों का कार्य अत्यंत सराहनीय- योगी
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार सदस्यों को मैं यह आश्वस्त करने की कोशिश करूंगा, कि उनके कल्याण के लिए सरकार पूरी तत्परता के साथ प्रतिबद्ध है. अत्यंत कठिन परिस्थितियों के बावजूद पुलिसजन दिन-रात अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानकर अपराधों पर नियंत्रण करने, कानून व्यवस्था को चुस्त दृष्ट रखने, सामाजिक सौहार्द को स्थापित करने और महिला सुरक्षा को लेकर अत्यंत सराहनीय प्रयास कर रहे हैं.
खिलाड़ियों के बजट में भी 10 करोड़ की वृद्धि
इसके अलावा पुलिस विभाग के लगभग एक लाख कार्मिकों के लिए पूर्व में पुलिस एकोमेडेशन अलाउंस की व्यवस्था की गई थी. इस भत्ते में भी बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई. जिस पर 47 करोड़ की अतिरिक्त भार आएगा. सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस में खिलाड़ियों के लिए पुलिस बजट में पहले से प्रावधान किए गए हैं, जो कि 70 करोड़ रुपये है. अब इसमें 10 करोड़ और बढ़ाए जा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि साल 2019 से पुलिस के लिए बहुमंजिला आवासीय घर व प्रशासनिक भवन बनाए जा रहे हैं. इसकी संख्या 200 हो गई है, इनके रख-रखाव के लिए 1380 करोड़ के कार्पस फंड की घोषणा की जाती है.