ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस की चांचली गांव के पास एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई. वहीं पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बदमाश का इलाज जारी है. पुलिस को घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है. बता दें कि पकड़ा गया घायल बदमाश हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था.
क्या था मामला
थाना जेवर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त सागर पुत्र ललित, ऊधम पुत्र ललित निवासीगण ग्राम लोदोना थाना जेवर गौतमबुद्धनगर, कुनाल पुत्र जयवीर नि0 शाहपुर कलां थाना खुर्जा नगर थाना जेवर, कबीर उर्फ रोहित पुत्र नामालूम निवासी ग्राम लौदोना की तलाश की जा रही थी. मामले में वांछित अभियुक्त ऊधम पुत्र ललित निवासी ग्राम लोदोना थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर को गोपनीय सूचना के आधार पर दयोरार से मोहबलीपुर की ओर जाने वाले रास्ते मे लगी टयूबवेल से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ऊधम सिंह से घटना के मामले में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ 14 अक्टूबर को ग्राम बंकापुर के पास वादी के पुत्रों के ऊपर तमंचे से जान से मारने की नियत से कई फायर किये गए थे.
ऐसे हुई पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़
पुलिस के अनुसार जिस तमंचे से अभियुक्त ने घटना को अंजाम दिया था वह तमंचा दयौरार से चाचली रोड कलाखुरी के रास्ते पर छिपा दिया था. अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद कराने की बात कही गयी. घटना में प्रयुक्त तमंचा की बरामदगी के लिए पुलिस पार्टी मय अभियुक्त ऊधम के बताये स्थान दयौरार से चाचली रोड कलाखुरी के रास्ते पर पहुंचे. पुलिसबल मय अभियुक्त के गाड़ी से उतरकर अभियुक्त को आगे करते हुए पीछे-पीछे चलने लगे. तभी अभियुक्त ने अपने पास छिपाया हुआ तमंचा निकालकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया, जिस पर पुलिस बल ने आत्मरक्षार्थ फायर किया जिससे अभियुक्त ऊधम के बाएं पैर में गोली लगी. जिसमें अभियुक्त घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अभियुक्त ऊधम शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत हैं. अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी की जा रही है. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है.