उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर और हरियाणा इलेक्शन में काफी एक्टिव दिखाई दिए थे। अब जब उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक उप-चुनाव का ऐलान हो चुका है, तो तय है कि सीएम योगी उन चुनावों में भी शिरकत करेंगे। इसी बीच महाराष्ट्र में सीएम योगी का एक लगाया गया एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र में लगाया गया सीएम योगी का पोस्टर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा के एक कार्यक्रम में राष्ट्र की एकता का संदेश दिया था। इस दौरान उन्होंने सबको एक रहने का संदेश दिया था। सीएम योगी ने कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे। सीएम योगी ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे। वहीं, विधानसभा चुनावों के दौरान इस स्लोगन का भारतीय जनता पार्टी बड़े स्तर पर इस्तेमाल करती दिख रही है। इसी के साथ ही बांग्लादेश में बदले राजनीतिक हालात के बीच अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार मसले पर भी ये बयान वायरल था।
पोस्टर लगाने के बाद हटाया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की सड़कों पर ये पोस्टर भाजपा कार्यकर्ता विश्वबंधु राय द्वारा लगवाए गए। इस पोस्टर पर सीएम योगी की तस्वीर भी लगी हुई है और स्लोगन लिखा हुआ है, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। साथ ही सीएम ‘योगी संदेश एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे’ भी लिखा है। लेकिन जानकारी के मुताबिक, मुंबई नगरपालिका ने इस पोस्टर को हटा दिया है।
इस नारे से कांग्रेस को दी थी टक्कर
विपक्षी दलों की ओर से लगातार भाजपा के खिलाफ जीत की रणनीति तैयार की जा रही है। इसमें जातीय गोलबंदी को बड़ा आधार बनाया जा रहा है। एंटी इनकंबैंसी के बीच भाजपा की नीतियों के खिलाफ रहने वाली जातियों को एक पाले में लाने की कोशिश की जा रही है। हरियाणा में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने जाट वोट बैंक को साधकर सत्ता में वापसी की कोशिश की। लेकिन, भाजपा की रणनीति के आगे उनकी नहीं चली। हालांकि, यहां पर ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे के साथ उतरी भाजपा ने जाट के अलावा तमाम वोट बैंक को साधा। विपक्ष जाट वोट बैंक को भी एकजुट नहीं रख पाया। असर कांग्रेस को जिस प्रदेश में जीत दिख रही थी, वहां हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में महाराष्ट्र और झारखंड को लेकर विपक्ष सतर्क दिख रहा है।