दिवाली से पहले ही आतिशबाजी को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज्यादातर सोसाइटियों में गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके तहत अब बच्चे या बड़े कोई भी पार्क, पार्किंग, बेसमेंट और फ्लोर के साथ कई अन्य जगहों पर निवासी पटाखें नहीं फोड़ सकेंगे. वहीं पटाखे फोड़ने को लेकर दिवाली पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की इन जगहों पर विशेष नजर रहेगी. सोसाइटी में दिवाली के मौके पर कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए एओए की ओर से निवासियों को ये एडवाइजरी भेजी जा रही है.
दुर्घटना से बचने के लिए एडवाइजरी जारी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर टेकजोन 4 के फ्यूजन होम्स सोसायटी और चेरी काउंटी में हाल ही में पटाखे की चिंगारी से कई गाड़ियों में आग लग गई थी. वहीं दिवाली के शुभ अवसर पर निवासियों के साथ ऐसी कोई घटना ना हो इसको लेकर ही एओए और बिल्डर प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
पटाखे जलाने के लिए मानने होंगे ये नियम
बच्चों के साथ ही बड़ों को भी पटाखे जलाने के लिए कुछ नियमों को मानना होगा. पटाखे जलाने के लिए जगह तय की जा रही हैं. गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में एओए पदाधिकारियों के द्वारा लोगों से खुले स्थान पर पटाखे चलाने को कहा गया है. साथ ही बिजली के उपकरण के पास पटाखें नहीं चलाने की सलाह भी दी गई है. निवासियों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि पटाखें जहां भी जलाएं, वहां आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.