Noida: नोएडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना सेक्टर 63 पुलिस व अपराध शाखा टीम के संयुक्त प्रयास से जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 10-10 हजार इनामी दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गोपाल व मोहित काफी दिनों से फरार चल रहे थे। दोनों आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में जमीन दिखाकर करोड़ों रुपए धोखाधड़ी की थी।
बुलंदशहर से दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल के अनुसार, 6 दिसंबर 2023 एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर सचिन भाटी पुत्र बीएस भाटी सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने वादी व वादी के साथियों को विश्वास में लेकर जेवर के पास जमीन दिखाकर फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज दिखा कर सौदा किया था। बाद में न तो जमीन दी और न ही पैसे वापस दिया। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी। दोनों आरोपियों को पुलिस खुर्जा जंक्शन के पास बने फ़्लाई ओवर से गिरफ्तार किया है।
अब तक 19 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में गोपाल व मोहित काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। अब तक इस मामले में 19 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।