Noida: नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर नोएडा एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के पास एक तेज रफ्तार कार टायर फटने से पलट गई। गाड़ी के अंदर दो लोग सवार थे, दोनों सुरक्षित हैं। लेकिन दोनों को हल्की चोटें आई। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक और थाना पुलिस क्रेन की मदद से कर को हटाने में जुटी हुई है।
टायर फटने की वजह से एलिवेटेड रोड पर गाड़ी पलटी
नोएडा सेक्टटर-49 से सेक्टर-62 जा रही लाल रंग की गाड़ी अचानक शुक्रवार दोपहर सेक्टर-24 एनटीपीसी ऑफिस के सामने पलट गई। इस गाड़ी में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेक्टर-49 निवासी यश शर्मा और उनके एक दोस्त कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि ये हादसा टायर पलटने की वजह से हुआ है।
बाल-बाल बचे दोनों सवार
टायर पलटने की वजह से ये हादसा हुआ। घटना के समय दो छात्र गाड़ी में सवार थे। जोकि सेक्टर-62 अपने कॉलेज जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों छात्रों की पहचान यश शर्मा और उनके दोस्त के तौर पर हुई है। दोनों इस हादसे में सुरक्षित हैं, हालांकि दोनों की कुछ चोटे आई हैं।
ट्रैफिक के चलते किया गया रुट डायवर्जन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दोनों घायल गाड़ी सवारों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी की सीधा किया। इस घटना के चलते एलिवेटेड रोड कुछ समय के लिए बंद किया गया। साथ ही रुट डायवर्जन भी किया गया। जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हैं। गाड़ी को टो कर हटाया जा रहा है। इस मामले में घटना के कारण से लेकर तमाम चीजों पर पुलिस पड़ताल कर रही है। घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।