प्रभु श्रीराम के 14 सालों के वनवास के बाद अयोध्या आगमन पर पिछले सात सालों से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इस साल भी दीपोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस साल 8वां दीपोत्सव 30 अक्टूबर को राम की पैड़ी पर आयोजित होगा. इस बार का दीपोत्सव कई मायनों में खास होने वाला है क्योंकि इसमें प्रदूषणमुक्त ग्रीन आतिशबाजी होगी. जो कि पर्यावरण के साथ ही लोगों की सेहत को बिना नुकसान पहुंचाए आसमान में अनोखे रंग बिखेरेगी.
पुराने सरयू पुल पर होगा ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो
पुराने सरयू पुल पर इस साल ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो आयोजित होगा. इस कार्यक्रम को विशेष रूप से संगीत की धुन पर तैयार किया गया है. जिसमें आतिशबाजी के साथ ही साथ लेज़र और फ्लेम शो भी होगा. ये शो करीब 10 मिनट तक चलेगा और इस शो को 4-5 किलोमीटर की दूरी से भी आसानी से देखा जा सकेगा. आतिशबाजी 600 फीट की ऊंचाई तक जाएगी, जिससे सरयू नदी की शांत लहरों पर इसकी चमक और सुंदरता का अद्भुत नजारा लोगों को देखने को मिलेगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी 30 से अधिक पेशेवरों की टीम
30 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव में 28 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. जो अयोध्या नगरी को अद्वितीय प्रकाश से भर देंगे. हर साल की तरह इस साल भी दीपोत्सव को नए कीर्तिमान स्थापित करने के मकसद से भव्यता प्रदान की जाएगी. दीपोत्सव का ये आयोजन अयोध्या के गौरव को ना सिर्फ बढ़ाएगा, बल्कि पूरे देश को एक सांस्कृतिक और पर्यावरण-संरक्षण का संदेश भी देगा. इस आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए 30 से अधिक प्रशिक्षित पेशेवरों की टीम कड़ी मेहनत कर रही है.