Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। ग्रैप 2 लागू होने के बाद भी अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध खनन कर माफिया प्राधिकरण को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने छापेमारी कर जमीन पर गहरे-गहरे गड्ढे करने वाले खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। पोपलेन मशीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी कर मशीन के साथ ड्राइवर को किया गिरफ्तार
बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कासना थाना क्षेत्र में बड़े गहरे-गहरे गड्ढे खोद कर रात के अंधेरे में मिट्टी की सप्लाई की जा रही थी। सूचना मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की तो एक पोपलेन मशीन से खुदाई करते हुए मिला। इसके बाद प्राधिकरण ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ पोपलेन मशीन को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मच गई है।
रात के अंधेरे में करते हैं खुदाई
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के मामले में सामने आते रहे हैं। खनन माफिया सरकारी जमीन की मिट्टी चोरी कर बेच लेते हैं। यह सारा खेल रात के अंधेरे में चलता है, जिससे पुलिस और प्राधिकरण को नहीं पता चल पाता है।