दीपावली की तैयारियां देशभर में जोरों शोरों से की जा रही हैं. वहीं अगर बात करें रामनगरी अयोध्या की तो यहां भी खास तैयारियां की जा रही हैं. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद पहली बार होने जा रहे दीपोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. वहीं इस दीपोत्सव में खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करने वाले हैं. इस दौरान सीएम योगी तकरीबन 20 घंटे से ज्यादा समय तक अयोध्या में रहेंगे और रामनगरी में भ्रमण करेंगें.
ये है सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार रामनगरी अयोध्या में दीपावली के मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत 30 अक्टूबर से होगी. जब दीपोत्सव के दिन सुबह नौ बजे साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में सीएम योगी भी शामिल होंगे. सीएम योगी हेलीकॉप्टर से 30 अक्टूबर को दोपहर 2:20 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे. जहां पर सीएम योगी प्रदर्शनी और शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे. इसके बाद श्रीराम और माता सीता के स्वरूपों का विधिविधान के साथ पूजन करेंगे. साथ ही हेलीपैड स्थल के पास बने मंच से सीएम योगी प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान व वशिष्ठ मुनि के रूपों पर पुष्प वर्षा भी करने वाले हैं.
शाम 6 बजे सरयू आरती में शामिल होंगे सीएम
श्रीराम व सीता के स्वरूप रथ पर बैठकर हेलीपैड स्थल से रामकथा पार्क के मंच पर दोपहर तीन बजे आसन ग्रहण करेंगे. इसके बाद श्रीराम सीता के स्वरूपों की पूजा, आरती व श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया जाएगा. रामकथा पार्क में कई कार्यक्रम दोपहर 3.15 बजे से शाम 5.55 बजे तक होंगे. रामकथा पार्क से सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू आरती के लिए शाम 5.55 बजे रवाना होंगे. इसके बाद नया घाट पर शाम छह से 6.20 बजे तक सरयू आरती में शामिल होंगे.
राम की पैड़ी से सीएम अतिथियों को करेंगे संबोधित
इसके बाद फिर राम की पैड़ी पर बने मंच पर सीएम योगी का शाम 6.25 बजे आगमन होगा. यहां पर शाम 6.25 से 7.25 बजे तक दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम दीप प्रज्जवलन का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और अतिथियों को सीएम योगी संबोधित करेंगे. इसके बाद आतिशबाजी के अवलोकन के लिए सीएम योगी फिर से सरयू घाट स्थित मंच पर शाम 7.30 बजे पहुंचेंगे. ग्रीन एवं डिजिटल फायर वर्क्स का अवलोकन करने के बाद राम की पैड़ी से रामकथा पार्क के लिए शाम 7.45 बजे रवाना होंगे.
31 अक्टूबर को सुबह 10.20 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे सीएम
इसके बाद रामकथा पार्क में होने वाली रामलीला का सीएम योगी अवलोकन शाम 7.50 से 9.30 बजे तक करेंगे. वहीं सीएम योगी सरयू होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. 31 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से 8.30 तक रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन- पूजन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी सुबह 8.35 से 8.55 बजे तक मणिरामदास छावनी व बड़ा भक्तमाल में संतों से मुलाकात करेंगे. सुबह 9 से 10 बजे तक कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ सीएम योगी जलपान करेंगे. इसके बाद सुबह 10.20 बजे सीएम योगी रामकथा पार्क के हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.