Noida: हर साल की तरह भी दीपावाली की आतिशबाजी और दीपकों से गौतमबुद्ध नगर जिले में जगह-जगह आग लगने की घटनाएं सामने आई। जिसमें हाईराइज बिल्डिंगों के 17 फ्लैट, 14 मकान, 12 फैक्ट्री, 4 गाड़ी, 17 कूड़े-कबाड़ और 4 दुकानों में आग लगी। जिसे दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बुझाया। गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि लाखों का नुकसान हुआ है।
सीएफओ प्रदीप कुमार के अनुसार, सिविटेक सम्प्रति सोसायटी सेक्टर-77 नोएडा के 7वें तल पर स्थित फ्लैट नं0-702 की बालकनी में आग लग गई थी। जिससे फ्लैट के ऊपर स्थित फ्लैट नं0-802 की बालकनी व बालकनी के कमरे में भी आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। आग को फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया।
तीन फ्लोर में लगी आग
इसके अतिरिक्त सुपरटेक इको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा सोसायटी के 17वें, 18वें, 19वें तल पर स्थित फ्लैटों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस यूनिट की 2 गाड़ियों एवं सोसायटी में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझा लिया गया। आग के 3 तल पर फैलने के कारण फायर सर्विस यूनिट द्वारा सोसायटी को लोगों से खाली कराया गया। सोसायटी के 18वें तल पर स्थित बंद फ्लैट के कमरे को जल जाने के बावजूद भी उपस्थित सोसायटी के लोगों ने फायर सर्विस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
सीएफओ ने बताया कि अम्रपाली जोडियक सोसायटी सेक्टर-120 नोएडा के टावर डी के 11वें तल पर स्थित फ्लैट नं0-1107 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को तत्काल प्रभाव से बुझा लिया गया।
क्लियो काउंटी सोसायटी 28 मंजिल के फ्लैट में लगी आग
क्लियो काउंटी सोसायटी सेक्टर-121 नोएडा के 28वें तल पर स्थित फ्लैट नं0-2804 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को तत्काल प्रभाव से बुझा लिया गया। सी-65 सेक्टर-10 नोएडा के सामने खड़ी कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट द्वारा 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।
दुकान और गाड़ी में लगी आग को बुझाया
सेक्टर-05 नोएडा स्थित जनरेटर मार्केट में बनी दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये फायर सर्विस यूनिट द्वारा 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। ए-04 सेक्टर फेस 2 नोएडा स्थित इन्फो पावर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी के भूतल पर रखे कूड़े कबाड़ में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट द्वारा 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। सीएफओ प्रदीप ने कहा कि दीपावली के दिन जनपद गौतमबुद्धनगर में काफी संख्या में अग्निदुर्घटनाएं होने पर भी फायर सर्विस यूनिट तत्काल मौके पर पहुंच किसी भी बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया। इसके साथ ही कोई भी जनहानि एवं करोड़ों की संपत्ति की हानि होने से बचाया गया।