लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस लगातार एक्टिव है। इस पूरे मामले की खोजबीन के दौरान लॉरेंस के भाई अनमोल का नाम भी काफी सुर्खियों में रहा है। बताया जाता है कि अनमोल बिश्नोई सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड से लेकर बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग तक में शामिल था। अब अनमोल बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर सामने है कि उसे भारत लाने की तैयारी हो रही है।
अमेरिका ने कहा अनमोल है देश में मौजूद!
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में अनमोल मुंबई पुलिस की वांटेड सूची में शामिल है। पुलिस के सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है। अमेरिका ने बताया कि अनमोल उनके देश में मौजूद है। सचेत किए जाने के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की।
NIA ने सूचना देने वाले के लिए किया था 10 लाख का ईनाम
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में याचिका दायर की। पुलिस ने कहा कि भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करनी है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए हलफनामा दायर किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। एनआईए ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
अनमोल के खिलाफ जारी है रेड कॉर्नर नोटिस!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस अनमोल के प्रत्यर्पण की औपचारिकताओं को पूरी करने के लिए कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार कर रही है। जिसके बाद केंद्र सरकार को एक औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, विदेश में अनमोल की तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है।