Noida: नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। सेक्टर-54 टी प्वाइंट के पास पुलिस की इन बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाश लूट की घटनाओं अंजाम को देते थे। कब्जे से पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइकिल, लूटा हुआ मोबाइल, और नगदी बरामद की है। दोनों बदमाशों ने दिवाली की रात वेटर को गोली मारी थी।
5 हजार रुपये लूटने के लिए मारी गोली
बता दें कि मूल रूप से उड़ीसा निवासी दीपेश कुमार उर्फ मोहंती सेक्टर-63 स्थित एक रेस्तरा में वेटर की नौकरी करता था। दिवाली की रात सेक्टर-36 के पास 5 हजार रुपये की लूट में बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान राजा ठाकुर, मिथुन निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
शराब के नशे में देखकर बनाया था निशाना
बता दें कि दिवाली की रात सनसनीखेज घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। आरोपियों से शुरुआती पुलिस पूछताछ में बताया कि वेटर शराब के नशे में था। इसलिए उसको निशाना बनाया। लेकिन लूट के दौरान उसने एक मिथुन को पकड़ लिया। इस वजह से पकड़े जाने के डर से उसे गोली मार दी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, तमंचा, बाइक व लूट के 4700 रुपये बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस को दिवाली की रात सूचना मिली कि लाजिक्स मॉल के पास एक युवक लहु लुहान हालात में सड़क पर पड़ा हुआ है। युवक को गोली लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान घायल युवक का नाम दीपेश पता चला था। दीपेश में सेक्टर 62 स्थित एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में तुरंत जुट गई थी। इसके बाद सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।